गोहाना: सिटी थाना पुलिस ने देर शाम फव्वारा चौक पर कन्फेक्शनरी की दुकान और उसके ऊपर बने कमरे में खेल रहे सट्टे के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से 44 हजार 970 रुपये बरामद हुए हैं.
कन्फेक्शनरी की दुकान में नंबर लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था और ऊपर ताश के पत्तों के साथ सट्टा खेला जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने देर शाम रेड की. मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सट्टा खेलने के लिए पानीपत और अन्य जिलों से भी यहां पर लोग आते थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील, धर्मेंद्र, रोशन, रविंदर, विक्रांत, अशोक और विकी पानीपत के रूप में हुई है.
गोहाना थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि कई दिनों से सट्टा खेलने की सूचना मिल रही थी. देर शाम फव्वारा चौक पर सुनील कन्फेक्शनरी की दुकान पर नंबर लगा कर सट्टा खेले का काम चल रहा था. उसको मौके से गिरफ्तार किया गया. उसके पास 1910 रुपए मौके से बरामद किए गए.
दूसरी जगह ताश के पत्तों से सट्टा खेला जा रहा था. उनके पास से 43 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों जगहों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ गेम्बलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- अंबाला: तल्हेड़ी गांव के बाजार में दुकान के बाहर बम की खबर निकली अफवाह