सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में अभी से राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में इन दिनों इनेलो की 'परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार' चल रही है. 'परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार' के 60वें दिन यानी शनिवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोनीपत में रैली को संबोधित किया. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर हर घर से एक पढ़े-लिखे नौजवान को नौकरी मिलेगी.
अभय चौटाला इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा के दौरान गांव राजपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि, इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश की राजनीति में हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में चल रही इस पदयात्रा का कारवां हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा लोग भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टियों को छोडक़र इनेलो का दामन थाम रहे हैं. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली गठबंधन सरकार के राज में स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर नहीं है. प्रदेश की गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका है.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है, जिस गरीब के पास मोटरसाइकिल है तो उसका नाम भी बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा. राजपुर गांव के बाद अभय चौटाला ने राजलू गढ़ी, भोगीपुर, आगवानपुर, गांधी नगर, गुमड़ व शेखपुरा में भी जनसभाएं की.
अभय चौटाला ने कहा कि माताओं को एक सिलेंडर निशुल्क मिलेगा और 1100 रुपये रसोई खर्च भी दिया जाएगा. जिनकी पेंशन काटी गई है, पेंशन कानून बना कर बुजुर्गों को ब्याज समेत पेंशन लौटाई जाएगी. बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये किया जाएगा. इस मौके पर अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नवीन जयहिंद का पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम जयंती मनाने का ऐलान, सीएम मनोहर लाल पर दिया विवादित बयान