सोनीपत: गोहाना में कोहरे की वजह से 2 पिकअप गाड़ी और 2 ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.
पानीपत से गोहाना आ रहे यात्री सोमबीर ने बताया कि वो पानीपत से गोहाना की तरफ आ रहा था. जब वो मुलाना गांव में पहुंचा तो 2 पिकअप गाड़ी और दो ट्रकों का कोहरे के कारण एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- महिला का पति पर आरोप, दोस्तों से शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर करता है पिटाई
बता दें कि सोनीपत में शुक्रवार देर शाम से ही कोहरा बहुत ज्यादा पढ़ रहा है. जिसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो चुकी है. वाहन भी सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. शुक्रवार को भी मुंडलाना गांव में हाईवे पर कोहरे के कारण 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.