सोनीपत: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 49 नए केस दर्ज किए गए. वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने नए कोरोना मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनीपत में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 49 नए मामले सामने आए. जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई. उन्होंने बताया कि मरने वाले मरीज की पहचान भरतपुरी काठ मंडी निवासी रामकरण मित्तल के रूप में हुई है. वो कोरोना वायरस से पीड़ित थे और उनकी आयु 75 साल थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद
उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार शाम तक कोरोना के जो नए मामले दर्ज किए गए हैं. उसमें 14 महिला मरीज शामिल हैं. नए मामलों के साथ ही अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3721 हो गया है. कोरोना मरीज जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से आए हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. ताकि उनकी भी कोरोना जांच की जा सके.