ETV Bharat / state

शुक्रवार को सोनीपत में सामने आए 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9285 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

48 news corona positive cases found in sonipat
शुक्रवार को सोनीपत में सामने आए 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:24 PM IST

सोनीपत: जिले में शुक्रवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 48 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें 19 महिला मरीज भी शामिल हैं. नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9285 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर गोहाना में तीन, गोहाना में एक, उत्तम नगर गोहाना में एक, विष्णु नगर गोहाना में एक, सेक्टर-07 गोहाना में एक, जनता कॉलोनी सोनीपत में एक, गीता भवन सोनीपत में एक, सिद्घार्थ कॉलोनी सोनीपत में दो, पटले नगर सोनीपत में दो, सुभाष नगर सोनीपत में तीन, बस अड्डा सोनीपत में एक, गन्नौर में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में दो, राम बाजार सोनीपत में एक, विकास नगर सोनीपत में एक, सिक्का कॉलोनी सोनीपत में एक, भगत सिंह कॉलोनी सोनीपत में एक, पंचम नगर सोनीपत में एक तथा राजीव नगर सोनीपत में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव रामपुर में एक, इंद्रा कॉलोनी बहालगढ में एक, नागा बाबा मंदिर मुरथल में एक, गढ़ी सराय में एक, फिरोजपुर बांगर में दो, सागर भार सेहरी में एक, सिसाना में एक, चौहान जोशी में दो, गढी में एक, गुहणा में एक, नांगल कलां में एक, रेवली में एक, अंशल राई में एक, बैंयापुर में एक तथा गांव जौली में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है.

ये भी पढे़ं- राजगुरू मार्केट से हिसार नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण

सोनीपत: जिले में शुक्रवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 48 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें 19 महिला मरीज भी शामिल हैं. नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9285 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर गोहाना में तीन, गोहाना में एक, उत्तम नगर गोहाना में एक, विष्णु नगर गोहाना में एक, सेक्टर-07 गोहाना में एक, जनता कॉलोनी सोनीपत में एक, गीता भवन सोनीपत में एक, सिद्घार्थ कॉलोनी सोनीपत में दो, पटले नगर सोनीपत में दो, सुभाष नगर सोनीपत में तीन, बस अड्डा सोनीपत में एक, गन्नौर में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में दो, राम बाजार सोनीपत में एक, विकास नगर सोनीपत में एक, सिक्का कॉलोनी सोनीपत में एक, भगत सिंह कॉलोनी सोनीपत में एक, पंचम नगर सोनीपत में एक तथा राजीव नगर सोनीपत में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव रामपुर में एक, इंद्रा कॉलोनी बहालगढ में एक, नागा बाबा मंदिर मुरथल में एक, गढ़ी सराय में एक, फिरोजपुर बांगर में दो, सागर भार सेहरी में एक, सिसाना में एक, चौहान जोशी में दो, गढी में एक, गुहणा में एक, नांगल कलां में एक, रेवली में एक, अंशल राई में एक, बैंयापुर में एक तथा गांव जौली में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है.

ये भी पढे़ं- राजगुरू मार्केट से हिसार नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.