सोनीपत: जिले में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा. इसके अलावा करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने भी लोगों को झुलसाया.
मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी 3 दिन पारा और चढ़ेगा. जो आने वाले 2-3 दिनों में 45 डिग्री से अधिक हो सकता है. इसके साथ ही जबरदस्त लू चलने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई. गर्मी से शनिवार को मौसम में बदलाव होने के कारण राहत मिलने की उम्मीद है.
पिछले कई दिन से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और लू के गर्म थपेड़ों से आम जनमानस परेशान है. तापमान बढ़ने से और धूप और तेज रही लू के थपेड़ों से भी लोग बुरी तरह बेहाल रहे. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करके घरों से निकलते नजर आए.
जिले में सुबह से आसमान साफ रहा, सूरज की गर्म किरणें सुबह 8 बजे से ही बदन में चुभने लगी. दिन चढ़ने के साथ तपिश बढ़ती चली गई. दोपहर के समय अंगारे उगलती सूर्य देव की किरणें झुलसने का अहसास करवाने लगी. 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली लू के गर्म थपेड़ों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया.
ये भी पढ़ें- सिरसा जेल का कैदी कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला