सोनीपत: खरखौदा शहर को लगातार कोरोना से बचाने के लिए ख़रखौदा पुलिस, ख़रखौदा उपमण्डल प्रशासन व डॉकटर्स टीम की मेहनत रंग ला रही है. खरखौदा में डॉक्टर्स की टीम स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार नजर बनाए बैठी है.
आपको बता दें कि ख़रखौदा से कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन की टीम लगातर ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है जिसके कोरोना से ग्रस्त होने या संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है.
वहीं मरकज जमातियों का डर इस वक्त सबके जहन में बैठा हुआ है, जिसको लेकर जिला सोनीपत में पुलिस प्रशासन लगातार नजरें बनाए हुए है. डॉ. नितिन की टीम ने फरमाणा माजरा गांव के एक ही परिवार के 29 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया है. इस परिवार से कोई भी व्यक्ति 14 दिन तक नहीं मिल सकता.
डॉ. नितिन ने मीडिया को बताया कि हमें इस परिवार के किसी सदस्य के मरकज में जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. डॉ. नितिन का दावा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत को जल्द कोरोना नाम की महामारी से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि लोगों को एहतियात के तौर पर घरों में रहने की सलाह लगातार दी जा रही है.