ETV Bharat / state

सोनीपत में रविवार को मिले 25 नए कोरोना संक्रमित, 10 महिलाएं भी शामिल - सोनीपत में कोरोना के नए केस

सोनीपत में रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं. इन 25 मरीजों के कारण जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2984 पहुंच गया है.

सोनीपत में रविवार को मिले 25 नए कोरोना संक्रमित
सोनीपत में रविवार को मिले 25 नए कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:52 AM IST

सोनीपत: जिले में रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा सोनीपत में 2984 पहुंच गया है. नए मरीजों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में रविवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 25 नये पॉजिटिव मामले दर्ज किए गये हैं. इनमें दस महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. नये मामलों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 2984 हो गया है.

उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. नए मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के तहत अकेले सेक्टर-12 क्षेत्र में सर्वाधिक पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि एक ही परिवार के हैं. शहरी क्षेत्र के तहत ही मसद मोहल्ला में एक पॉजिटिव मरीज, पोस्ट ऑफिस सोनीपत में एक और आदर्श नगर में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के तहत बहालगढ़ में दो नये पॉजिटिव मरीज, सनपेड़ा गांव में तीन, एसपी माजरा में दो, खुर्रमपुर में एक, जटोला में माता मंदिर के निकट एक, बीसवांमील में एक, अटेरना में तीन, पलड़ी में एक, गन्नौर के कृष्णपुर में एक तथा चिड़ाना में एक और प्याऊ मनियारी में एक मरीज मिला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रविवार को मिले 761 नए मरीज, अब तक 433 की मौत

सोनीपत: जिले में रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा सोनीपत में 2984 पहुंच गया है. नए मरीजों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में रविवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 25 नये पॉजिटिव मामले दर्ज किए गये हैं. इनमें दस महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. नये मामलों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 2984 हो गया है.

उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. नए मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के तहत अकेले सेक्टर-12 क्षेत्र में सर्वाधिक पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि एक ही परिवार के हैं. शहरी क्षेत्र के तहत ही मसद मोहल्ला में एक पॉजिटिव मरीज, पोस्ट ऑफिस सोनीपत में एक और आदर्श नगर में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के तहत बहालगढ़ में दो नये पॉजिटिव मरीज, सनपेड़ा गांव में तीन, एसपी माजरा में दो, खुर्रमपुर में एक, जटोला में माता मंदिर के निकट एक, बीसवांमील में एक, अटेरना में तीन, पलड़ी में एक, गन्नौर के कृष्णपुर में एक तथा चिड़ाना में एक और प्याऊ मनियारी में एक मरीज मिला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रविवार को मिले 761 नए मरीज, अब तक 433 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.