सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, जहां होली के दिन देश शाम एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें बैठे दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी अनुसार राजू ई रिक्शा चलाने का काम करता है और वह होली के दिन अपने दो जानकार अशोक और वीरेंद्र के साथ ई रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था. जब वो नमस्ते चौक के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ई रिक्शा पलट गया और ड्राइवर राजू और उसमें बैठे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वीरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया.
मृतक राजू और अशोक गन्नौर के रहने वाले हैं. टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. मृतक राजू के भाई ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस जांच अधिकारी एसआई सतबीर ने बताया है कि देर शाम सूचना मिली थी कि गन्नौर के नमस्ते चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी है. जिसके बाद ई रिक्शा पलट गई और रिक्शे में सवार राजू और अशोक की मौके पर मौत हो गई. वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है. उसे जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में सड़क किनारे मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी राई थाना पुलिस