सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोनीपत में गुरुवार को कोरोना वायरस के 171 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनके जुड़ाव से अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 6004 हो गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि गुरुवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 44 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए केस जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किये गये हैं. सभी नए मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रैसिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में अब तक मिले कुल मरीजों में 4664 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अभी तक 41 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- गुरुवार को मिले रिकॉर्ड 2591 कोरोना मरीज, मौत का आंकड़ा 900 पार
वहीं प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. अब तक प्रदेश में 85,944 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66,705 हो गई है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 907 मरीजों की मौत हो चुकी है.