सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी जिले में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की संख्या 5679 हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में मंगलवार को सांयकाल तक कोविड-19 के 170 नये कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. नये केसों के जुड़ाव से अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 5679 हो गया है.
शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीज रेस्ट हाउस स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय तथा नंदवानी नगर और सेक्टर-15 में पाए गए हैं. इन तीनों स्थानों में क्रमश: छह-छह व पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतक में बनाए गए तीन नए कोविड-19 वार्ड, वेंटिलेटर भी खरीदे
ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो एचएसआईआईडीसी बडी गन्नौर में सर्वाधिक 18 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही गन्नौर खंड के गांव भिगान में भी कोरोना संक्रमण के 14 नए मरीज मिले हैं. वहीं सोनीपत के एसपी ऑफिस और निवास पर भी कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं.