सोनीपत: रेडजोन सोनीपत में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच सोनीपतवासियों के लिए एक राहतभरी खबर भी आई है. जिले के भगत फूलसिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में इलाज करवा रहे कोविड-19 के 16 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. मंगलवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें 14 सोनीपत जिले, एक रोहतक और एक नूंह जिला का निवासी है. उपयुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है उनमें सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी सीमा देवी, रसोई निवासी विजय, सोनू, बबीता, सोनीपत निवासी कल्पना, खुबड़ू निवासी अजीत, अलवरपुर नूंह निवासी नसीम, जठेड़ी निवासी सतीश, खांडा निवासी जिले सिंह, जटवाड़ा सोनीपत निवासी अरूण, बीपीएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. संदीप, डा. विवेक सरोहा और डॉ. मोहित शामिल हैं.
ये भी जानें-पानी बचाने के लिए 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की सिरसा से हुई शुरुआत
इसके अलावा एक रोहतक निवासी पूनम, नूंह निवासी रीना देवी भी शामिल हैं. इन सभी को स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है. बता दें कि सोनीपत में कोरोना के 178 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के मामले में सोनीपत गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है. हरियाणा में 783 कोरोना संक्रमितों में से 351 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.