सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार शाम तक सोनीपत जिले में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब कुल आंकड़ा 7,633 हो गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी जानकारी
सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने स्वास्थ्य विभाग से प्रापत हुए आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी है. डीसी पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना वायरस के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के तहत गोहाना खंड के गांव सिरसाढ़ में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा आठ नए केस मिले है. वहीं शहरी क्षेत्र की बात करें तो सेक्टर-14 में 6 और सेक्टर-15 में 4 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं.
सोनीपत में मिले 141 नए कोरोना केस
सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के 141 नए पॉजिटिव मामलों में 56 महिलाएं भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन को जरूरी हिदायतें दी गई है ताकि कोरोना की चपेट में कम से कम लोग आ सके, साथ ही जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि हर वक्त मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
सोमवार को प्रदेश में 1818 नए मामले आए सामने
सरकार की ओर से मिल छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को हरियाणा में 1818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,13,075 हो गया है. जिनमें से करीब 80.37 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
बता दें कि सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 314 गुरुग्राम, 251 फरीदाबाद, 104 करनाल-हिसार में मिले, 99 मरीज कुरुक्षेत्र, 96 रोहतक और 92 अंबाला में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 21,014 हो गई है.
ये भी पढ़िए: कोरोना वैक्सीन : शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण