गोहाना: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. गोहाना 28 परीक्षा केंद्रों में लगभग 15 से 20 हजार बच्चों ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी. गोहाना उपमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने विजिट किया और सभी सुप्रिडेंट ओ को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की कोई नकल नहीं होनी चाहिए.
उधर गोहाना एसडीएम नकल रहित परीक्षा की कोशिशें कर रहे थे, वहीं परीक्षा शुरू होते ही कुछ युवक हुड़दंग करने लगे, जिन्हें पुलिस ने दबोचा और मौके पर चार से पांच मोटरसाइकिल इंपाउंड की है.
इस बारे में गोहाना उपमंडल एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि गोहाना में हरियाणा बोर्ड की आज से परीक्षा शुरू हो चुकी है. सभी सेंटरों पर ड्यूटी लगाकर अच्छे तरीके से परीक्षा कराई जा रही है. गोहाना में 15 से 20 हजार बच्चे आज 12वीं क्लास की परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र पर करने के मामले में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है और मोटरसाइकिल भी चार से पांच इंपाउंड की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष