सोनीपत: कोविड-19 की जंग में सहयोग की दिशा में ग्राम पंचायत सेरसा ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. गांव की सरपंच नीलम ने ग्राम पंचायत सेरसा की ओर से मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 11 करोड़ 251 रुपये की राशि का सहयोग दिया है.
सीएम को सौंपा चेक
सरपंच नीलम ने इस सहायता राशि का चेक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके निवास पर जाकर सौंपा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की.
सरपंच नीलम ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 11 करोड़ 251 रुपये की सहायता देने के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई सहायता राशि भी भेंट की. उन्होंने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से कोरोना फंड के जमा किए पैसे बन्द डिब्बे में दिए थे, जिसे कोरोना रिलीफ फंड में दान कर दिया है.
सीएम ने की सराहना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योगदान के लिए सेरसा गांव की सरपंच नीलम व ग्राम पंचायत सेरसा की सराहना की है. इसके पहले भी ग्राम पंचायत सेरसा ने सामूहिक हित में बढ़-चढ़कर आगे आने का काम किया है.
सरपंच नीलम ने बताया कि गांव सेरसा में पंचायत द्वारा प्रत्येक गली में सीसीटीवी कैमरे, पूरे गांव को वाई-फाई की सुविधा, स्मार्ट क्लासेस, इंग्लिश मीडियम शिक्षा की सुविधा प्रदान की है. साथ ही ग्राम पंचायत ने इंटरनेशनल ड्राई फ्रूट और मसाला मंडी के लिए 16.50 एकड़ जमीन भी दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम