सोनीपत: पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले हथिनी कुंड बैराज (Yamunanagar HathniKund Barrage) से कई लाख क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया है, जो धीरे-धीरे दिल्ली (Delhi Flood Alert) की ओर बढ़ रहा है. साथ ही यमुना का पानी हरियाणा के निचले इलाकों में भी पहुंचना शुरू हो गया है. सोनीपत में यमुना से लगते क्षेत्र में भी जलस्तर बढ़ने लगा है, जो आम लोगों की चिंता बढ़ा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक हुई बारिश, आने वाले 24 घंटों में सावधान रहें इन जिलों के लोग
ईटीवी भारत की टीम यमुना से लगते बड़ोली गांव में पहुंची. जहां हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी का असर देखने को मिला. किसानों ने बताया कि यमुना का जल स्तर बढ़ने से उनकी 100 एकड़ में फैली गन्ने और धान की फसल(100 Acres Crops Submerged) खराब हो गई. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़िए: बारिश में डूबा आधा से ज्यादा हरियाणा का ये जिला! ढह गई दुकान, चारों तरफ जलभराव