सिरसा: इनसो नेता विकास कस्वां ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बनकर आया है. उन्होंने कहा कि युवा उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने विधान सभा में बिल पेश कर निजी सैक्टर में नौकरियों में 75 फीसदी प्रदेश के युवाओं की भागीदारी के वादे को पूरा करते हुए युवाओं का दिल जीतने का काम किया है.
विकास कस्वां ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में युवा वर्ग से वादा किया था कि निजी सैक्टर की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं की 75 फीसदी नियुक्तियां आरक्षित की जाएंगी. बढ़ती बेरोजगारी प्रदेश के युवाओं के लिए गंभीर समस्या थी. क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पहले ही कामकाज ठप पड़े हुए हैं.
इसको गंभीरता से लेते हुए दुष्यंत चौटाला ने अपने वादे को पूरा किया. डिप्टी सीएम ने युवाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीते दिवस इस संबंधी बिल विधानसभा में पेश कर युवाओं को बड़ी राहत देने का काम किया है. इस बिल के पेश होने से युवाओं को अब नौकरी के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ेगा और न ही दूसरे राज्यों में जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल
उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है. जेजेपी अपने किए गए सभी वादे अमलीजामा पहनाएंगे और आगामी समय में पार्टी और अधिक मजबूती से उभरकर सामने आएगी.