सिरसा: ब्रांच नहर में नहाने गया एक 24 साल का युवक पानी में डूब गया. गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है. युवक के परिजनों ने बताया कि गांव बुढा खेड़ा निवासी अंकित कुमार हुंडई एजेंसी में काम करता है. रविवार को वो अपने दोस्तों के साथ नहर में दोपहर बाद नहाने गया था. अंकित को तैरना नहीं आता था. जैसे ही वह नहर में उतरा वापस ऊपर नहीं आया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्त में चेन स्नैचिंग गिरोह
एसएचओ मनीष ने बताया कि युवक की तलाश कर रहे हैं गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया और वो लगातार युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.