ETV Bharat / state

युवराज के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने तंवर के लिए मांगे वोट - sirsa

योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्योंकि धर्म और राजनीति साथ-साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

योगराज सिंह
author img

By

Published : May 1, 2019, 4:03 PM IST

सिरसाः बढ़ते गर्मी के साथ-साथ हरियाणा में चुनावी पारा भी तेजी से बढ़ने लगा है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर एवं अभिनेता योगराज सिंह सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर के लिए वोटिंग अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया.

योगराज सिंह ने जनसभा कर अशोक तंवर के लिए मांगे वोट

भातीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वो यहां अशोक तंवर के लिए वोट मांगने नहीं आए बल्कि वो यहां रिश्ते निभाने आये हैं. उन्होंने कहा कि उनका और कांग्रेस का रिश्ता काफी पुराना है, इससे पहले वो विनोद शर्मा के लिए भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वोट पार्टी की बजाए काबिल आदमी को दी जाती है और अशोक तंवर एक काबिल व्यक्तित्व के मालिक हैं.

योगराज सिंह ने फिल्मी सितारों के प्रचार करने के सवाल पर कहा कि प्रचार करना सबका हक है. योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्योंकि धर्म और राजनीति साथ-साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. नेताओं द्वारा भाषा की मर्यादा के सवाल के जवाब में योगराज सिंह ने कहा कि अगर पढ़े-लिखे लोग इस तरह की बात करते हैं तो उन्हें दुःख होता है, ऐसे लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

सिरसाः बढ़ते गर्मी के साथ-साथ हरियाणा में चुनावी पारा भी तेजी से बढ़ने लगा है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर एवं अभिनेता योगराज सिंह सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर के लिए वोटिंग अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया.

योगराज सिंह ने जनसभा कर अशोक तंवर के लिए मांगे वोट

भातीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वो यहां अशोक तंवर के लिए वोट मांगने नहीं आए बल्कि वो यहां रिश्ते निभाने आये हैं. उन्होंने कहा कि उनका और कांग्रेस का रिश्ता काफी पुराना है, इससे पहले वो विनोद शर्मा के लिए भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वोट पार्टी की बजाए काबिल आदमी को दी जाती है और अशोक तंवर एक काबिल व्यक्तित्व के मालिक हैं.

योगराज सिंह ने फिल्मी सितारों के प्रचार करने के सवाल पर कहा कि प्रचार करना सबका हक है. योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्योंकि धर्म और राजनीति साथ-साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. नेताओं द्वारा भाषा की मर्यादा के सवाल के जवाब में योगराज सिंह ने कहा कि अगर पढ़े-लिखे लोग इस तरह की बात करते हैं तो उन्हें दुःख होता है, ऐसे लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Download link 
https://we.tl/t-17pqmHSFIS
2 files 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-SHOT.wmv 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-SHOT 01.wmv 

Download link 
https://we.tl/t-FhRnvSkMbE
3 files 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-02 BYTE-YOGRAJ SINGH.wmv 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-01 BYTE-YOGRAJ SINGH.wmv 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-03 BYTE-YOGRAJ SINGH.wmv 

Download link 
https://we.tl/t-NLFUfnXqe8
2 files 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-02 BYTE-AVANTIKA TANWAR.wmv 
1 MAY SIRSA YOGRAJ SINGH-01 BYTE-AVANTIKA TANWAR.wmv 


एंकर  
-बढ़ते पारे के साथ साथ हरियाणा में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावो के चलते चुनावी पारा भी तेजी से बढ़ने लगा है। सभी पार्टिया अपने अपने प्रचार अभियान में पूरी तेजी से जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में आज सिरसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व् सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी डाक्टर अशोक तंवर के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर एवं सिने अभिनेता योगराज सिंह सिरसा पहुंचे और उन्होंने तंवर के समर्थन में कई गॉव में जनसभाओं को सम्बोधित किया। उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका माकन तंवर भी थी। गॉव में जनसभा करने से पूर्व योगराज सिंह सिरसा के कांग्रेस भवन में मीडिया से मुखातिब हुए जहा उन्होंने कहा कि वो यहाँ डाक्टर अशोक तंवर के लिए वोट मांगने नहीं आये बल्कि वो यहाँ रिश्ते निभाने आये हैं वही उन्होंने कहा कि उनका और कांग्रेस का रिश्ता काफी पुराना है इससे पहले भी वो विनोद शर्मा के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वोट पार्टी की बजाए काबिल आदमी को दी जाती है और अशोक तंवर एक काबिल व्यक्तित्व के मालिक हैं। गौरतलब है कि योगराज सिंह कांग्रेस प्रदेशाधय्क्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर को प्रोडक्शन के लिए एक पंजाबी फिल्म "साडी मर्ज़ी" कर चुके हैं जिसमे उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। 

वी ओ -योगराज सिंह ने मीडिया के फ़िल्मी सितारों के प्रचार करने के सवाल पर कहा कि प्रचार करना सबका हक़ है। योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीती में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्युकी धर्म और राजनीती साथ साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीती नहीं करनी चाहिए। नेताओ द्वारा भाषा की मर्यादा के सवाल के जवाब में कहा कि अगर पढ़े लिखे लोग इस तरह की बात करते हैं तो उन्हें दुःख होता है ऐसे लोगो को राजनीती नहीं करनी चाहिए। वही उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो देश की तरक्की के लिए एक परिवार एक बच्चा की निति को अपनाना होगा। 

बाइट -योगराज सिंह 


वीओ - मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी अवंतिका तंवर ने कहा कि लोगो में उनके प्रति काफी उत्साह है और आज योगराज सिंह उनके बुलावे पर सिरसा आये हैं। 
वही डेरा सच्चा सौदा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो बहुत पहले से डेरा में जाते रहे हैं और अगर उन्हें डेरा से आशीर्वाद मिल जाता है तो इस बात से बढ़ कर कोई बात नहीं हो सकती। 
विरोधी पार्टियों द्वारा उन्हें बाहरी बताये जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि वो एक हिन्दुस्तानी है और हर हिन्दुस्तानी को हक़ है कि वो कही से भी चुनाव लड़ सकता है और सबसे बड़ी बात अब पिछले 10 साल से वो सिरसा में हैं और उनके सभी दस्तावेज भी सिरसा के ही हैं। 
बाइट -अवंतिका  तंवर   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.