सिरसा: गांव रोड़ी की मस्जिद में खाना बनाने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है. जिसके बाद रोड़ी गांव को कंटेनमेंट जाॅन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं गांव के बाहर 3 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जॉन घोषित कर दिया गया है.
गांव में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है, अब न तो किसी बाहरी व्यक्ति को इस क्षेत्र में जाने दिया जाएगा और न भीतर से किसी को बाहर आने दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें रोड़ी में पहुंच चुकी हैं. कंटेनमेंट जॉन घोषित हुए रोड़ी क्षेत्र के हर घर में जाकर यह टीमें लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी. स्क्रीनिंग का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आजीविका मिशन की महिलाओं ने दूर की हिसार में पीपीई किट की किल्लत
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि यह महिला गांव रोडी के एक मस्जिद में खाना बनाने का काम करती है और इसे फ़्लू की शिकायत के बाद इसका टेस्ट किया गया था जिसमें यह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद महिला के बच्चों व परिजनों और उनके संपर्क में आए 19 लोगों को नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.
हालांकि महिला के अलावा बाकी सभी 25 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उन सबके जांच के लिए दोबारा सैंपल भेजे हैं. बता दें कि इससे पहले सिरसा में एक 38 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि अब उसके दोनों बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब सिरसा में चौथा मामला भी एक महिला के रूप में सामने आया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना