सिरसा: हैदराबाद में डॉक्टर से हुई हैवानियत के विरोध में सोमवार को सिरसा के बरनाला रोड पर जनवादी महिला समिति के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हैवानियत का पुतला फूंका.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आए दिन देश में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं लेकिन सरकार उनको रोकने में विफल है. हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत दिल दहला देने वाली है. उन्होंने कहा कि लोगों को ही अपनी सोच बदलनी चाहिए.
सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम- गांधी
इस मौके पर जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान बलबीर कौर गांधी ने कहा कि हैदराबाद में जिस तरह से एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई है, कहीं न कहीं सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है.
बलबीर कौर ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. इसके लिए महिलाओं को सड़कों पर उतरना होगा. सरकारों को भी महिला सुरक्षा के प्रति जागना होगा. साथ ही समाज में भी जागरूकता लानी होगी तभी महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगेगा.
क्या है मामला ?
बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कंबल में लपेटकर फ्लाईओवर तक लाए और पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. आरोपियों ने डॉक्टर की लाश को जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. हैदराबाद-बेंगलुरु हाइ-वे से महिला डॉक्टर की अधजली लाश मिली. जिसके बाद से देश में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर छात्रों में रोष, निकाला कैंडल मार्च