ETV Bharat / state

बारिश में बेहाल हरियाणा का चौटाला गांव, डिप्टी पीएम, सीएम समेत बन चुके हैं 5 विधायक - चौटाला गांव में जलभराव

हरियाणा की राजनीति में दखल रखने वाला गांव चौटाला अपनी बदहाली पर (plight of Chautala village of sirsa) आंसू बहा रहा है. जिस गांव ने देश को उप प्रधानमंत्री से हरियाणा को सीएम, डिप्टी सीएम और 5 विधायक दिये हैं, वो खुदी दुर्दशा का शिकार है. देखिये चौटाला गांव की ताजा हालत.

plight of Chautala village of sirsa
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भी गांव है चौटाला
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:28 PM IST

सिरसाः चौटाला शब्द तो आपने जरूर सुना होगा. चौटाला सिर्फ नेता का नाम नहीं बल्कि एक गांव भी है. चौटाला सिरसा जिले में है. चौटाला वो गांव है जिसने देश को उप प्रधानमंत्री (Former deputy PM devi lal village Chautala) देवीलाल दिया. प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में ओपी चौटाला दिया. और अब डिप्टी सीएम के रूप में उसी परिवार के दुष्यंत चौटाला भी हैं. इसके अलावा इस गांव से 5 विधायक भी बन चुके हैं. जिस गांव के नेता केंद्र से लेकर राज्य की सत्ता पर काबिज रहे हों वो गांव आज (plight of Chautala village of sirsa) दुर्दशा का शिकार है.

4 पीढ़ियों से राजनीति में है परिवार का दबदबा- आप अंदाजा लगा चुके हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणा की राजनीति में 4 पीढियों से दखल रखने वाले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल के परिवार की. देवी लाल की आज चौथी पीढ़ी राजनीति में है. देवी लाल से लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana deputy cm Dushyant chautala) तक की जड़े चौटाला गांव से हैं. जिस गांव से लोग सत्ता के शिखर पर रहे हों आज उसके हालात क्या हैं आप देख सकते हैं.

चौटाला गांव की दुर्दशा

2019 तक 5 विधायक बन चुके इस गांव से- हरियाणा की राजनीति में दमखम दिखाने वाले नेताओं का पुश्तैनी गांव चौटाला ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखाई दे रहा है. जिन नेताओं को अपने पैतृक गांव की बदहाली का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाना चाहिए था उन नेताओं ने गांव की कई महीनों से सुध तक नहीं ली है. ग्रामीण इन नेताओं को कोसते हुए नजर आ रहे हैं. चौटाला से पांच विधायक बने हैं जिनमें उप मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तक रह चुके हैं.

मंत्री विधायकों के गांव की गलियों में भरा है कीचड़- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक अभय चौटाला, नैना चौटाला और अमित सिहाग का पैतृक गांव चौटाला है. लेकिन इन मंत्री और विधायकों ने गांव की तरफ झांककर भी नहीं देखा है. दरअसल पिछले कई दिनों से गांव की गलियों में कीचड़ ही कीचड़ (mud in streets of chautala village) दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों ने डबवाली प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत शिकायत भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

हालात यह हैं कि गांव की गलियों से गुजरना ही दुश्वार हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर गली को पार करते हैं. कई बार यहां हादसे भी हो चुके है लेकिन शासन और प्रशासन ने इन हादसों से कोई सबक नहीं लिया. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द गांव की गलियों की समस्या का समाधान करे.

plight of Chautala village of sirsa
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पैतृक गांव की तस्वीर

ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी- ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाया तो जल्द ही बीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पैतृक गांव में गलियों की दुर्दशा का वीडियो भी वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चौटाला गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर लोग डिप्टी सीएम सहित पांच विधायकों वाले गांव पर तंज कस रहे हैं.

लोगों का कहना है कि उनके खुद के गांव का हाल ऐसा है तो फिर हरियाणा में क्या होगा. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 18 व 19 के ग्रामीण अनेक बार गलियों की समस्या को लेकर पंचायत सेक्रेटरी को शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्गों का भी यही हाल है.

plight of Chautala village of sirsa
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भी गांव है चौटाला

सफाई व्यवस्था भी चरमराई- विगत 4 वर्षों से गांव में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है. सफाईकर्मी यहां साफ-सफाई करने नहीं आते हैं. हरिराम मंदिर की भूमि में स्कूल के साथ-साथ कोचिंग संस्थान का भी संचालन होता है. इसके साथ-साथ यहां नजदीक 2 सरकारी स्कूल और डीआर मेमोरियल स्कूल के बच्चों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. कई बार बच्चे बुजुर्ग इस कीचड़ में गिर चुके हैं और चोटें भी आई है. समस्या को देखते हुए विगत शनिवार 10 सितंबर को उपखंड अधिकारी को फोन पर अवगत करवाया था.

अभय चौटाला ने क्या कहा- जब गांव चौटाला की समस्या के बारे में इनेलो विधायक अभय चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि गांवों की दुर्दशा के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेवार है. हरियाणा के किसी भी गांव में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार कागजों में ही गांवों के विकास के लिए ग्रांट जारी करती है. विकास कार्यों के नाम पर रुपयों की लूट हो रही है.

इसे भी पढ़ें- सिरसा में बदहाल पार्क, सूख रहे पेड़-पौधे, नशेड़ियों का बने अड्डा

सिरसाः चौटाला शब्द तो आपने जरूर सुना होगा. चौटाला सिर्फ नेता का नाम नहीं बल्कि एक गांव भी है. चौटाला सिरसा जिले में है. चौटाला वो गांव है जिसने देश को उप प्रधानमंत्री (Former deputy PM devi lal village Chautala) देवीलाल दिया. प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में ओपी चौटाला दिया. और अब डिप्टी सीएम के रूप में उसी परिवार के दुष्यंत चौटाला भी हैं. इसके अलावा इस गांव से 5 विधायक भी बन चुके हैं. जिस गांव के नेता केंद्र से लेकर राज्य की सत्ता पर काबिज रहे हों वो गांव आज (plight of Chautala village of sirsa) दुर्दशा का शिकार है.

4 पीढ़ियों से राजनीति में है परिवार का दबदबा- आप अंदाजा लगा चुके हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणा की राजनीति में 4 पीढियों से दखल रखने वाले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल के परिवार की. देवी लाल की आज चौथी पीढ़ी राजनीति में है. देवी लाल से लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana deputy cm Dushyant chautala) तक की जड़े चौटाला गांव से हैं. जिस गांव से लोग सत्ता के शिखर पर रहे हों आज उसके हालात क्या हैं आप देख सकते हैं.

चौटाला गांव की दुर्दशा

2019 तक 5 विधायक बन चुके इस गांव से- हरियाणा की राजनीति में दमखम दिखाने वाले नेताओं का पुश्तैनी गांव चौटाला ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखाई दे रहा है. जिन नेताओं को अपने पैतृक गांव की बदहाली का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाना चाहिए था उन नेताओं ने गांव की कई महीनों से सुध तक नहीं ली है. ग्रामीण इन नेताओं को कोसते हुए नजर आ रहे हैं. चौटाला से पांच विधायक बने हैं जिनमें उप मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तक रह चुके हैं.

मंत्री विधायकों के गांव की गलियों में भरा है कीचड़- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक अभय चौटाला, नैना चौटाला और अमित सिहाग का पैतृक गांव चौटाला है. लेकिन इन मंत्री और विधायकों ने गांव की तरफ झांककर भी नहीं देखा है. दरअसल पिछले कई दिनों से गांव की गलियों में कीचड़ ही कीचड़ (mud in streets of chautala village) दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों ने डबवाली प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत शिकायत भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

हालात यह हैं कि गांव की गलियों से गुजरना ही दुश्वार हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर गली को पार करते हैं. कई बार यहां हादसे भी हो चुके है लेकिन शासन और प्रशासन ने इन हादसों से कोई सबक नहीं लिया. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द गांव की गलियों की समस्या का समाधान करे.

plight of Chautala village of sirsa
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पैतृक गांव की तस्वीर

ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी- ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाया तो जल्द ही बीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पैतृक गांव में गलियों की दुर्दशा का वीडियो भी वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चौटाला गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर लोग डिप्टी सीएम सहित पांच विधायकों वाले गांव पर तंज कस रहे हैं.

लोगों का कहना है कि उनके खुद के गांव का हाल ऐसा है तो फिर हरियाणा में क्या होगा. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 18 व 19 के ग्रामीण अनेक बार गलियों की समस्या को लेकर पंचायत सेक्रेटरी को शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्गों का भी यही हाल है.

plight of Chautala village of sirsa
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भी गांव है चौटाला

सफाई व्यवस्था भी चरमराई- विगत 4 वर्षों से गांव में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है. सफाईकर्मी यहां साफ-सफाई करने नहीं आते हैं. हरिराम मंदिर की भूमि में स्कूल के साथ-साथ कोचिंग संस्थान का भी संचालन होता है. इसके साथ-साथ यहां नजदीक 2 सरकारी स्कूल और डीआर मेमोरियल स्कूल के बच्चों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. कई बार बच्चे बुजुर्ग इस कीचड़ में गिर चुके हैं और चोटें भी आई है. समस्या को देखते हुए विगत शनिवार 10 सितंबर को उपखंड अधिकारी को फोन पर अवगत करवाया था.

अभय चौटाला ने क्या कहा- जब गांव चौटाला की समस्या के बारे में इनेलो विधायक अभय चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि गांवों की दुर्दशा के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेवार है. हरियाणा के किसी भी गांव में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार कागजों में ही गांवों के विकास के लिए ग्रांट जारी करती है. विकास कार्यों के नाम पर रुपयों की लूट हो रही है.

इसे भी पढ़ें- सिरसा में बदहाल पार्क, सूख रहे पेड़-पौधे, नशेड़ियों का बने अड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.