सिरसा: कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग पीने के पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं. कुष्ठ रोगी पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं तब जाकर उन्हें जीवन यापन करने के लिए पानी मिल पा रहा है. कुष्ठ रोगी इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला प्रशासन के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके है,लेकिन कहीं से उन्हें मदद नहीं मिली. पिछले दो सालो से जनस्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियो तक आश्रम में पेयजल मुहैया करवाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ.
संबंधित अधिकारी नहीं कर रहे समस्या का हल
कुष्ठ आश्रम में रहने वाले रोगियों ने बताया कि इस कुष्ठ आश्रम में 3 ट्यूबवैल लगे हुए हैं जिससे वे सभी अपने लिए पीने का पानी भरते थे. लेकिन अब उस ट्यूबवैल से पानी आना बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कुष्ठ आश्रम के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग और बिजली विभाग से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
इसे भी पढे़ं: महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा
आश्रम के लोगों ने बताया कि उनके घर पर पहले पानी का कनेक्शन था लेकिन संबंधित अधिकारियों ने बेवजह काट दिया. जिसके बाद लोगों ने एसडीओ से अनेकों बार मिलकर मदद की गुहार लगाई लेकिन वह उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं हैं और ना ही कोई संतोषजनक जवाब देते हैं. जिसके कारण आश्रम के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर हैं. आश्रम के लोगों ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए समस्या के निदान की गुहार लगाई है और मांग की है कि कुष्ठ आश्रम में बने घरों में पानी के कनेक्शन को दोबारा जोड़ा जाए.