सिरसा: गांव बकरियांवाली स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनता हुआ है. बढ़ते कचरे के कारण गांव में लगातार कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे गांव में रहना भी मुश्किल हो गया है.
'आवारा पशु कचरे में मुंह मारते हैं'
कुत्तों के झुंड इस कचरे में मुंह मारते हैं और गांव में आकर बीमारी फैलाते हैं. बढ़ते कचरे और कचरे से आ रही बदबू की समस्या के चलते आज ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर रोष जताया.
'रिसाइकल नहीं हो रहा कचरा'
ग्रामीणों का कहना है कि कचरा प्रबंधन प्लांट में सिरसा से कचरा लाकर डाल दिया जाता है, लेकिन इसको रिसाइकल नहीं किया जाता. जिसकी वजह से यहां लगातार कचरे की मात्रा बढ़ती जा रही है. इसके चलते आज ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्लांट पर ताला जड़ दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यहां कचरे की रिसायक्लिंग नहीं हो रही और लगातार यहां कचरा डाला जा रहा है. अब इसमें आवारा पशु मुंह मारते हैं और गांव में आवारा पशुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड
ग्रामीणों का कहना है कि जो कचरा यहां पहले से पड़ा है, पहले उसको रिसाइकल किया जाए और फिर नया कचरा यहां डाला जाए. उनका कहना है कि अगर जल्दी इस कचरे को रिसाइकल नहीं किया गया तो गांव में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ सकता है.