सिरसा: कोहरा बढ़ने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई (Dense fog in Sirsa) है. मंगलवार को सिरसा में विजिबिलिटी 20 मीटर तक ही सीमित रही. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज सिरसा में 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वाहन चालक फॉग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए. कोहरा ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर वाहन पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दिए. हालांकि कोहरा से ठंड भी पिछले कई दिनों के मुकाबले मंगलवार को बढ़ी हुई नजर आई, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.
यह कोहरा आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता (fog in Sirsa) है, लेकिन किसानों के लिए यह कोहरा फायदेमंद साबित होने का अनुमान जताया जा रहा है. कोहरे से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब इस महीने के अंत तक यूं ही कोहरा बरकरार रहेगा. कोहरे की वजह से हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया है, जिसमें एक पुलिस कमांडो घायल भी हो गया है. यह एक्सीडेंट हिसार सिरसा रोड पर हुआ है.
इस एक्सीडेंट में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए हैं. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले और स्कूल जाने वाले वाहनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि विजिबिलिटी बेहद कम थी. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सिरसा और आसपास के एरिया में यूं ही कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
वाहन चालक संदीप कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पहले ही दिन सिरसा में खूब कोहरा देखने को मिल रहा है. जिस वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि कोहरा ज्यादा होने की वजह से उनको वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल का कहना है कि सर्दी सदी का पहला कोहरा मंगलवार को देखने को मिल रहा है. यह कोहरा गेहूं और सरसों की फसल के लिए लाभकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह कोहरा एक वरदान के रूप में साबित होगा.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में ठंड का कहर! हिसार में 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, बादल रहने की संभावना
फरीदाबाद में कोहरे का असर: वहीं फरीदाबाद में भी घने कोहरे का असर देखने को मिल (Visibility reduced in fog) रहा है. मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-19 सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जबकि 8 बजे के बाद यह तापमान बढ़कर 14 हो गया. पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा काफी ज्यादा है. आमने सामने के लोगों को देख पाना भी मुश्किल हो गया (effect of fog in faridabad) है.