सिरसा: गांव कंवरपुरा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों में बताया की 13 नवंबर को गांव में एक पक्ष के साथ उनका विवाद हुआ था. उस दौरान आरोपी पक्ष ने उन्हें जातीसूचक गालियां दी थी, लेकिन आरोपियों की ओर से उनके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीती 11 नवंबर उनके समाज की एक लड़की को बहला फुसला कर आरोपी पक्ष का युवक अपने साथ ले गया था. बाद में युवक ने लड़की से जबरन शादी कर ली. इस मामले में उनकी तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी थी.
ये भी पढ़िए: ओपी चौटाला को HC से झटका, पोते अर्जुन की शादी तेजा खेड़ा फार्म हाउस में नहीं कर पाएंगे
ग्रामीणों ने कहा कि 13 नवंबर को सरपंच की मौजूदगी में पंचायत भी हुई थी, लेकिन आरोपी नहीं आया. फिर उसी रात आरोपी गाड़ियों में अपने रिश्तेदारों के साथ आया और उनके गांव के कुछ लोगों पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने कहा कि वो चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में सही ढंग से कार्रवाई करे और उनके ऊपर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए.