सिरसा: शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गांधीगिरी देखने को मिली है. सिरसा की पुलिस लाइन के बाहर अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया. सिरसा के प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन चालकों के चालान काटने की बजाए उनको फूल देकर यातायात के नियमों का पालना करने के निर्देश दिए.
17 जनवरी तक चलेगा रोड सेफ्टी वीक
आपको बता दें कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक देशभर में रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है. जिसमें यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: रोडवेज वर्कशॉप में सीवरेज समस्या को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी वाहन चालक नियमों की अवहेलना करते हैं तो मोटर वाहन एक्ट 2019 के नियमों के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'नियमों का पालन नहीं हुआ, तो होगी कार्रवाई'
सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर देशभर में रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है. जिसके तहत वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया है. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की है.