सिरसा: बुधवार को सिरसा सीआईए पुलिस (Sirsa cia police) ने गश्त और चेकिंग के दौरान विभिन्न जगहों से दो ट्रक ड्राइवरों को 32 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त(sawdust poppy ) के साथ काबू किया है. प्रथम घटना में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान मुसाहिब वाला क्षेत्र से ट्रक ड्राइवर को 18 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है.
वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान बुर्ज कर्मगढ़ क्षेत्र से ट्रक सवार एक व्यक्ति को 14 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सतबीर के रूप में हुई है. वहीं दूसरी पकड़े गए व्यक्ति की पहचान देवेंद्र पाल उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है. अब आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां