ETV Bharat / state

सिरसा में बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भूना, गांव के लोगों पर हत्या का आरोप - सिरसा शराब ठेकेदार हत्या

सिरसा के चौटाला गांव में बीती रात कुछ बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भून दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Two people shot dead in Sirsa
सिरसा में बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भूना, गांव के लोगों पर हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:55 PM IST

सिरसा: सिरसा के चौटाला गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद दोनों लोगों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि बीती देर रात चौटाला गांव का जयप्रकश और भारूखेड़ा गांव का मुकेश गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश ढाबे पर पहुंचे और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को सिरसा के अस्पताल में लेजाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सिरसा में बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भूना, गांव के लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि बीती रात गांव के ही कुछ लोगों ने जयप्रकश और मुकेश को गोलियां से भून दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं डबवाली सदर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक मुकेश और जयप्रकाश दोनों शराब के कारोबारी थे. इनका अवैध शराब बेचने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि बीती देर रात गांव के ही कुछ लोग इनके ठेके पर आए थे. जिन्होंने ठेके पर शराब पी थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने ही मुकेश और जयप्रकश को गोलियों से छल्ली कर दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

सिरसा: सिरसा के चौटाला गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद दोनों लोगों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि बीती देर रात चौटाला गांव का जयप्रकश और भारूखेड़ा गांव का मुकेश गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश ढाबे पर पहुंचे और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को सिरसा के अस्पताल में लेजाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सिरसा में बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भूना, गांव के लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि बीती रात गांव के ही कुछ लोगों ने जयप्रकश और मुकेश को गोलियां से भून दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं डबवाली सदर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक मुकेश और जयप्रकाश दोनों शराब के कारोबारी थे. इनका अवैध शराब बेचने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि बीती देर रात गांव के ही कुछ लोग इनके ठेके पर आए थे. जिन्होंने ठेके पर शराब पी थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने ही मुकेश और जयप्रकश को गोलियों से छल्ली कर दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.