ETV Bharat / state

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान पंजाब से हरियाणा पहुंचे दो युवक, नशे ने ली जान - नशे की ओवरडोज से दो युवकों की मौत

सिरसा में लॉकडाउन के दौरान दो युवकों को नशे की लत के चलते जान से हाथ धोना पड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों युवक लॉकडाउन के दौरान पंजाब से हरियाणा के रोड़ी गांव आए थे. जहां नशे की ओवरडोज होने पर दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Two people died due to intoxication in Sirsa
सिरसा: लॉकडाउन के दौरान पंजाब से हरियाणा पहुंचे दो युवक, नशे की ओवरडोज ने ली जान
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:43 PM IST

चंडीगढ: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सिरासा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नशे की लत ने दो युवकों की जान ले ली. बाताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब से दो युवक सिरसा के रोड़ी गांव अपने दोस्त से मिलने के लिए थे. जहां नशे की ओवरडोज के कारण दो युवकों की मौत हो गई.

दोनों युवक सुबह कमरे में मृत मिले. मौत की सूचना मिलने के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पंजाब पुलिस में तैनात एसआई मानसा निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उसके लड़के अमृत पाल सिंह और उसके दोस्त कोटड़ा निवासी हरप्रीत सिंह बठिंडा में एक साथ आइलेट्स की पढ़ाई की थी. अमृतपाल 19 अप्रैल को बाइक पर सवार होकर कोटड़ा में हरप्रीत के पास पढ़ाई के सिलसिले में मिलने गया था. जिसके बाद उसने दूसरे दिन अपने बेटे को फोन पर घर आने बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह हरप्रीत के साथ उसके खेत में हैं. और शाम तक घर लौट आएगा.

एसआई सुरेंद्र पाल ने बताया कि जब उसने दोबारा फोन किया तो उसके बेटे ने बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मुझे किसी अनहोनी की आशंका हुई. मैं अपनी पत्नी के साथ कोटड़ा पहुंचा. जहां मुझे सूचना मिली कि हरप्रीत और अमृतपाल दोनों सिरसा के रोड़ी गांव सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के पास गए हैं. जब मैंने रोड़ी में सुरेंद्र के घर पहुंचकर दोनों लड़कों के बारे में पूछा तो उसने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. संदेह होने पर मैंने जब कमरा खोलकर देखा तो हरप्रीत और अमृतपाल दोनों के मुंह ढके हुए थे और वे बेड पर बेहोश अवस्था में पड़े थे. उनके पास ही सीरिंज पड़ी हुई थी. दोनों युवकों को सरदूलगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

रोड़ी निवासी सुरेंद्र द्वारा हरप्रीत और अमृतपाल को नशे की ओवरडोज देने के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद रोड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई. अमृतपाल के पिता एसआई सुरेन्द्र पाल सिंह और हरप्रीत के पिता हरबंस सिंह दोनों ने रोड़ी निवासी सुरेन्द्र पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को सुरेंद्र ने नशे की ओवरडोज दी.जिसके कारण दोनों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करते हुए आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपित सुरेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

चंडीगढ: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सिरासा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नशे की लत ने दो युवकों की जान ले ली. बाताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब से दो युवक सिरसा के रोड़ी गांव अपने दोस्त से मिलने के लिए थे. जहां नशे की ओवरडोज के कारण दो युवकों की मौत हो गई.

दोनों युवक सुबह कमरे में मृत मिले. मौत की सूचना मिलने के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पंजाब पुलिस में तैनात एसआई मानसा निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उसके लड़के अमृत पाल सिंह और उसके दोस्त कोटड़ा निवासी हरप्रीत सिंह बठिंडा में एक साथ आइलेट्स की पढ़ाई की थी. अमृतपाल 19 अप्रैल को बाइक पर सवार होकर कोटड़ा में हरप्रीत के पास पढ़ाई के सिलसिले में मिलने गया था. जिसके बाद उसने दूसरे दिन अपने बेटे को फोन पर घर आने बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह हरप्रीत के साथ उसके खेत में हैं. और शाम तक घर लौट आएगा.

एसआई सुरेंद्र पाल ने बताया कि जब उसने दोबारा फोन किया तो उसके बेटे ने बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मुझे किसी अनहोनी की आशंका हुई. मैं अपनी पत्नी के साथ कोटड़ा पहुंचा. जहां मुझे सूचना मिली कि हरप्रीत और अमृतपाल दोनों सिरसा के रोड़ी गांव सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के पास गए हैं. जब मैंने रोड़ी में सुरेंद्र के घर पहुंचकर दोनों लड़कों के बारे में पूछा तो उसने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. संदेह होने पर मैंने जब कमरा खोलकर देखा तो हरप्रीत और अमृतपाल दोनों के मुंह ढके हुए थे और वे बेड पर बेहोश अवस्था में पड़े थे. उनके पास ही सीरिंज पड़ी हुई थी. दोनों युवकों को सरदूलगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

रोड़ी निवासी सुरेंद्र द्वारा हरप्रीत और अमृतपाल को नशे की ओवरडोज देने के कारण उनकी मौत हुई है. जिसके बाद रोड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई. अमृतपाल के पिता एसआई सुरेन्द्र पाल सिंह और हरप्रीत के पिता हरबंस सिंह दोनों ने रोड़ी निवासी सुरेन्द्र पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को सुरेंद्र ने नशे की ओवरडोज दी.जिसके कारण दोनों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करते हुए आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपित सुरेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.