सिरसा: जिला सिरसा के गांव गुडियाखेड़ा व जमाल के बीच शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा (road accident in sirsa) हुआ. कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि मृतकों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव ढूकड़ा निवासी अभय कुमार अपने साथी पंकज उर्फ राम प्रसाद निवासी दौलतपुरिया के साथ सिरसा बस स्टैंड से अपने साथी को लेने के लिए आए थे. जिसके बाद ढूकड़ा जाते समय रास्ते में ब्रेजा गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. कार सवार ने एक अन्य बाइक को भी टक्कर मारी. हादसे के बाद कार ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो का सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में ओवरटेक करने के चलते कार बस में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल
मृतक में परिजन मोतीराम ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर सिरसा से ढूकड़ा गांव जा रहे थे. जैसे ही वे गुडियाखेड़ा-जमाल के बीच पहुंचे तो एक ब्रेजा कार सवार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद कार सवार ने एक और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतकों का नाम अभय व पंकज है. पंकज की शादी 4 मई को होनी थी. कार चालक मौके से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.