सिरसा: जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए ट्यूनेट मशीन लगाई गई है. मशीन से कोरोना वायरस की जांच भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की इस मशीन से जांच की जाएगी. दो घंटे में रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी. मशीन से एक दिन में 10 टेस्ट किए जा सकते हैं.
शुक्रवार को नहीं मिला एक भी मरीज
बता दें कि, सिरसा में कोरोना से जंग जारी है और इस समय जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को सिरसा जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. नागरिक अस्पताल में इलाज करवा रहे गुरुग्राम से लौटे युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. CMO सुरेंद्र नैन ने बताया कि उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.
सिरसा में कोरोना वायरस की स्थिति
डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि अब सिरसा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62 हो चुकी है जिनमें से 42 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जिले में अब 20 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि जांच के लिए कुल 4066 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 3803 की रिपोर्ट नेगेटीव आई है. उन्होंने बताया कि 172 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.
ये भी पढ़ें- GST काउंसिल की बैठक के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, 'राज्यों के हिस्से का पैसा जल्द मिलना चाहिए'