सिरसा: कटरा में माता वैष्णों देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे एक परिवार ने अपने 3 वर्षीय बच्चे को सड़क हादसे में खो दिया. बताया जा रहा है कि बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है. ये हादसा कटरा बस स्टैंड के नजदीक ही हुआ है जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सिरसा से माता वैष्णों देवी के दर्शन करने गए इस परिवार को क्या पता था की वापस लौटते वक्त वो मां का आर्शीवाद नहीं बल्कि अपने बच्चे को ही हमेशा के लिए गंवा देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा के रहने वाले मुखा सिंह का परिवार वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए गए हुआ था. दर्शन करने के बाद वापस लौटते वक्त मुखा सिंह अपने तीन वर्षीय बच्चे उदय को लेकर कटरा बस स्टैंड जहां यात्रा पर्ची कटती है, उसके पास पहुंचे. वहां किसी अन्य व्यक्ति से मुखा सिंह टकरा गए और बच्चे का हाथ छूट गया. हाथ छूटते ही बच्चा सड़क पर गिर गया जिससे वहां आ रही एक बस उसके उपर से गुजर गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत
बस की चपेट में आते ही बच्चे की मौत हो गई और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इधर सिरसा में अन्य परिजनों को बच्चे की मौत की खबर मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल है.