सिरसा: रानियां थाना पुलिस ने 9 अप्रैल और 14 मई 2021 की रात को गांव संतनगर क्षेत्र में स्थित मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इन तीन वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह पुत्र हंसा सिंह निवासी रजापुर फिल्लौर, अर्शदीप उर्फ अर्श पुत्र बिल्ला सिंह निवासी रविदासपुरा मोहल्ला फिल्लौर पंजाब और शेर सिंह बलजीत सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी बुर्ज हसन पंजाब के रूप में हुई है.
ये भी पढ़िए: गोहाना डबल मर्डर: पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 13 और 14 मई की रात्रि ऐलनाबाद क्षेत्र में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर पैसे चुराए थे. थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायतकर्ता जगतार सिंह और कमलजीत की शिकायतों पर रानियां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: शादी कर डेढ़ साल अलग घर में रखा, जबरन गर्भपात कराया, फिर पत्नी को अकेले छोड़ हो गया फरार