सिरसा: हरियाणा सरकार और प्रशासन के सुरक्षा के लाख दावों के बावजूद भी प्रदेश में लूट और चोरी के वारदातें घटने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है. चोरी की वारदातों से तो नहीं लगता कि इन बदमाशों के मन में पुलिस-प्रशासन का किसी प्रकार का डर है.
बीती रात चोरों ने सिरसा के बेगू रोड पुराना डेरा सच्चा सौदा के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को निशाना बना लिया. चोरों ने एटीएम का ऊपरी भाग भी तोड़ दिया. फिर भी वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.
सुबह इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि अज्ञात चोरों तक पहुंच सके. शहर थाना प्रभारी कैलाश चंद और कीर्ति नगर चौकी प्रभारी गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट भी ले लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप
बताया जा रहा है कि एटीएम में 7 लाख 38 हजार रुपये थे. जो सुरक्षित हैं. अब तक मिली सूचना से पता चला है कि बैंक में चोरी करने के लिए 2 लड़के आए थे. जिन्होंने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. चोरों ने करीब 25 मिनट तक ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उन्होंने कुल्हाड़ी से तोड़ने का प्रयास किया.