सिरसा: हरियाणा में इन दिनों चोर बेलगाम हैं. आए दिन चोरी की हैरान कर देने वाली वारदातें सामने आ रही हैं. चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरुरत है. चोरी का (theft in sirsa) ताजा मामला सिरसा के कोर्ट कॉलोनी से सामने आया है जहां बंद मकान से चोर लाखों की नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गये.
बताया जा रहा है कि कल शाम को करीब 5 बजे घर को ताला लगा हुआ था. इस दौरान दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसे और करीब दो लाख रुपये की नकदी और सोने की अंगूठियों के साथ-साथ चांदी के सिक्कों सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए. घटना घर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों (Sirsa Theft CCTV) में कैद हो गए.
कैमरों में दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसते हैं फिर चोरी (theft in sirsa) की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद मकान मालिक वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा देखकर हैरान रह गए. इसके बाद सिविल लाईन थाना पुलिस को शिकायत मामले की शिकायत दी गई. सीआईए और सिविल लाईन थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में देर रात सड़क हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
मकान मालिक सुरेश ने बताया कि कल शाम को घर के सभी लोग किसी कार्य से बाहर गए थे. घर को ताला लगाया गया था. जब वो वापस लौटे तो ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. उसके बाद पता चला कि घर में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी और सोने की पांच अंगूठियां चांदी के सिक्के और अन्य सामान चोरी (theft in sirsa) हो चुका था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि चोरी की घटना के बारे में सूचना मिली थी. चोरी की वारदात सीसीटीवी (Theft incident captured in CCTV) में कैद हुई है. जिसमे दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं. अब मामले की जांच सीसीटीवी के आधार पर की जाएगी चोर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंग.
ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ मार्केट में दुकानदारों का अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान