सिरसा में रोडवेज विभाग ने की अनूठी पहल, रोडवेज बस में बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा - बस स्टैंड पर बनाया अस्थाई रैन बसेरा
सिरसा में जिला प्रशासन ने शहर के बस स्टैंड पर बस के अंदर अस्थाई रैन बसेरा का बनाया है. जिसमें रात को यात्रा के दौरान लेट होने वाले यात्री और सुबह जल्दी यात्रा करने यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
सिरसा: जिले में सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रोडवेज विभाग ने नई पहल शुरू की है. रोडवेज ने यात्रियों को सर्दी से बचाने के लिए डिपों में खड़ी बसों में अस्थाई रैन बसेरा बनाया है. जिसमें रात को देर से आने वाले यात्री व सुबह जल्द यात्रा करने वाले यात्री रात को इस बस में रुक सकते हैं.
रेलवे स्टेशन पर भी होगी अस्थाई रैन बसेरा की सुविधा
सिरसा के एसडीएम जयवीर ने बताया कि इस रिकॉर्ड तोड सर्दी से लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डिपो में खड़ी बस में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. इस रैन बसेरे में 9 से 10 लोग रात को आराम से रुक सकते हैं. रैन बसेरा में यात्रियों के रुकने के लिए गद्दे और कंबल भी दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि ये अस्थाई रैन बसेरा वाली बस, बस स्टैंड के अंदर खड़ी रहेंगी और जो यात्री किसी कारण से बस अड्डे पर रह जाता है तो उसको खुले आसमान के तले नहीं सोना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि एक अस्थाई रैन बसेरा रेलवे स्टेशन पर भी बनाया जाएगा.
असामाजिक तत्व को नहीं रुकने दिया जाएगा
वहीं इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर ने बताया कि ये रैन बसेरा सिर्फ जरुरतमंद लोगों के लिए है. रैन बसेरे में किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं रुकने दिया जाएगा. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़: एसडीएम का सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण, नदारद मिले कई अधिकारी
Body:वीओ01 - सिरसा एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि जल्द ही इस तरह के बस रेन बसेरा की सुविधा को रेलवे स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा।
बाइट - जयवीर यादव , एसडीएम।
वीओ 02 - इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर राजन ने बताया कि यहाँ परत जरूरतमंद लोगो को ही रात मिटने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी शराबी किसम के आदमी को इसमें नहीं ठहराया जायेगा।
बाइट - राजन कुमार, इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर। Conclusion: