ETV Bharat / state

फिर डेरे की शरण में पहुंचे अशोक तंवर, डेरे के लिए उमड़ते प्यार के क्या हैं मायने ? - BJP

चुनाव आते ही डेरे के लिए अशोक तंवर का प्रेम बढ़ता जा रहा है. वो कई बार डेरे के दर पर जाते नज़र आ चुके हैं. डेरे के स्थापना दिवस कार्यक्रम में तंवर ने एक बार फिर शिरकत की.

RSS-बीजेपी पर तंवर का निशाना
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:16 PM IST

सिरसा: चुनाव आते ही डेरा सच्चा सौदा में सुगबुगाहट तेज हो गई है. पार्टियां डेरे का समर्थन पाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में नज़र आए.

फिर डेरे की शरण में पहुंचे अशोक तंवर

मौका था डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस का. इस दौरान जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर अशोक तंवर भी डेरे की शरण में पहुंचे. तंवर करीब 2 घंटे तक डेरे में ही रहे. इस दौरान उन्होंने संगत में भी हिस्सा लिया. हालांकि जब अशोक तंवर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे राजनीति से अलग बताया. तंवर ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वो यहां आए हों, इससे पहले भी वो कई बार डेरे में आ चुके हैं.

तंवर ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आरएसएस के साथ मिलकर डेरे पर कब्जा करने की कोशिश की थी.

RSS-बीजेपी पर तंवर का निशाना

डेरे के लिये क्यों उमड़ रहा प्यार ?

सिरसा में डेरा समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है. डेरे का वोट कई मायनों में राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. ऐसे में डेरे का समर्थन मिलना लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार की हार या जीत पर काफी असर डाल सकता है. यही वजह है कि चुनाव आते ही डेरे के लिए नेताओं का प्यार उमड़ रहा है. लेकिन डेरे ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

सिरसा: चुनाव आते ही डेरा सच्चा सौदा में सुगबुगाहट तेज हो गई है. पार्टियां डेरे का समर्थन पाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में नज़र आए.

फिर डेरे की शरण में पहुंचे अशोक तंवर

मौका था डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस का. इस दौरान जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर अशोक तंवर भी डेरे की शरण में पहुंचे. तंवर करीब 2 घंटे तक डेरे में ही रहे. इस दौरान उन्होंने संगत में भी हिस्सा लिया. हालांकि जब अशोक तंवर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे राजनीति से अलग बताया. तंवर ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वो यहां आए हों, इससे पहले भी वो कई बार डेरे में आ चुके हैं.

तंवर ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आरएसएस के साथ मिलकर डेरे पर कब्जा करने की कोशिश की थी.

RSS-बीजेपी पर तंवर का निशाना

डेरे के लिये क्यों उमड़ रहा प्यार ?

सिरसा में डेरा समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है. डेरे का वोट कई मायनों में राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. ऐसे में डेरे का समर्थन मिलना लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार की हार या जीत पर काफी असर डाल सकता है. यही वजह है कि चुनाव आते ही डेरे के लिए नेताओं का प्यार उमड़ रहा है. लेकिन डेरे ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

एंकर - डेरा सच्चा सौदा में सोमवार को डेरा मुख्यालय में डेरा सच्चा सौदा का 71 वा  स्थापना दिवस मनाया गया.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद ये ऐसा पहला बड़ा कार्यकर्म था जिसमे हज़ारो की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। मौसम चुनाव का है तो कयास लगाए जा रहे थे की डेरा का समर्थन लेने के लिए राजनेता भी पहुंचेगे,लकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर के अलावा कार्यक्रम में कोई दिग्गज नेता नहीं पहुंचा।

वीओ - स्थापना दिवस के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा में हरियाणा पंजाब और राजस्थान से हज़ारो श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम से पहले चर्चाये ये चल रही थी इस कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.लकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।डेरा में बाबा गुरमीत राम रहीम का गुणगान हुआ और उसके अलावा कोई राजनितिक चर्चा नहीं हुई.

वीओ - गौरतलब है की पिछले चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने सत्तारूढ़ भाजपा को समर्थन दिया था.डेरा सच्चा सौदा के वोटर्स की संख्या हज़ारो में है.इन लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से  डेरा सच्चा सौदा ने अपने धार्मिक आयोजन करने शुरू कर दिए है. हालाँकि अभी फैसला नहीं हुआ है की डेरा सच्चा सौदा इस बार किस  राजनितिक दल को समर्थन कर सकता है.

वीओ - स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में अशोक तंवर के अलावा कोई नेता नहीं पहुंचा,अशोक तंवर कार्यक्रम में लगभग 2  घंटे तक बैठे रहे,अशोक तंवर ने सत्संग  भी सुना। मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक तंवर ने कहा की  वो चुनाव के चलते डेरा सच्चा सौदा में नहीं गए,पहले से ही डेरा सच्चा सौदा में जाते रहते है.ये पहली बार नहीं है जब मैं डेरा में गया हु.ये उनका व्यक्तिगत मामला है की वो किसको समर्थन करेंगे। धर्म और राजनीती दोनों अलग अलग होनी चाहिए। 
बाइट - अशोक तंवर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Download link
https://we.tl/t-nQOzHqtaRc
6 files
DERA PROGRAMME - 2 SHOT.mov
DERA PROGRAMME - 1 SHOT .wmv
DERA PROGRAMME - 6 BYTE ASHOK TANWAR.wmv
DERA PROGRAMME - 5.mov
DERA PROGRAMME - 3 SHOT.mov
DERA PROGRAMME - 4 SHOT.mov
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.