सिरसा: कहते हैं ना ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है. ऐसा ही हुआ सिरसा के कालांवाली के प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल के साथ. इनकी लॉटरी लगी है वो भी डेढ़ करोड़ रुपये की. जी हां, चौंक गए ना आप, लेकिन यकीन मानिए ये सच है. कलांवाली के धर्मपाल पर लक्ष्मी की कृपा हुई है.
बेमन खरीदी थी ईनाम वाली टिकट
दरअसल सिरसा जिले के कलांवाली में प्रेम स्वीट्स के नाम से हलवाई के दुकान चलाने वाले धर्मपाल ने एक हफ्ते पहले सिरसा के एक एजेंट से 'राखी बंपर' नाम की कंपनी की लॉटरी की 5 टिकट खरीदी. इसके बाद करीब 5 दिन पहले वही एजेंट उसकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक आखिरी टिकट बची है, इसे भी आप खरीद लो और धर्मपाल ने उस टिकट को भी खरीद लिया.
खुशी का नहीं है ठिकाना
गुरुवार देर शाम उस ऐजेंट ने धर्मपाल को फोन किया और बताया कि उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. पहले तो धर्मपाल को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में शुक्रवार सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है तो उसने अपना निकला और नंबर मिलाया. इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा. उन्होंने कहा कि वे इन रुपयों से अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था करवाएगें और साथ में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता पर खर्च करेगें.
ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम