सिरसा: शनिवार को सिरसा में हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा में रोड शो किया. रोड शो के दौरान अपने लाव-लश्कर के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस रोड शो के दौरान गोपाल कांडा ने अपनी जीत का दम भरा. इसके साथ ही सीएम पर सिरसा की अनदेखी का आरोप लगाया.
गोपाल कांडा ने कहा कि चुनाव का आज आगाज कर दिया गया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनका साथ देगी. कांडा ने कहा कि पिछले 5 साल में सिरसा का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हम जिले के लिए विकास का कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: असम NRC की सूची जारी, यहां जानें हर अपडेट
वहीं कांडा ने कहा कि पार्टी सिरसा के आसपास की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में वो किसे चुनौती मानते हैं, तब उन्होंने कहा कि वो किसी को चुनौती के तौर पर नहीं देखते हैं. इसके अलावा उन्होंने जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की बात कही.