सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि रविवार को सिरसा के खारियां में रैली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि खारियां रैली में सीएम मनोहर लाल सिरसा जिले को कई सौगातें देंगे. उन्होंने कहा कि रिहैबिलिटेशन सेंटर और ड्रग डी एडिक्शन सेन्टर की मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी.
सुनीता दुग्गल ने आज सिरसा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्धघाटन किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जन औषधि केंद्र में आमजनों को सस्ती दवाई मिलेगी. गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा. जेनरिक दवाइयों से लोगों को बचत होगी. इस तरह के केंद्र सिरसा जिले के कई जगहों पर और भी खोलें जाएंगे.
यहां खोले जाएंगे केंद्र
उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में ऐसे पांच औषधि केंद्र खोलें जाएंगे जिससे मध्यवर्गीय लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी ये पांच औषधि केंद्र डबवाली, कालावाली सिरसा , ऐलनाबाद हल्के में खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़