सिरसाः बीजेपी का टिकट कटने को लेकर नाराज नेताओं और विधायकों को लेकर बीजेपी सांसद सुनिता दुग्गल का बयान सामने आया है. सांसद का कहना है कि टिकट वितरण के बाद जो लोग रूठे हैं, उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भले ही समर्थक अभी नाराज है, लेकिन वो भी जल्द ही वापस पार्टी आलाकमान के फैसले का समर्थन करेंगे.
'रुठे विधायकों को मनाएंगे'
30 सितंबर को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूजी जारी की थी. इस दौरान 8 विधायकों का टिकट काट दिया गया. जिसके बाद से विधायकों के समर्थकों में भारी रोष है. पार्टी आलाकमान के इस फैसले से विधायकों के समर्थक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिसको लेकर सिरसा से सांसद सुनिता दुग्गल ने कहा कि जितने भी रुठे समर्थक हैं, उनको मना लिया जाएगा. जिसके बाद पार्टी प्रचार में जुटे उम्मीदवारों के साथ वो समर्थक भी चुनावी प्रचार में उतरेंगे.
विपक्ष को घेरा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुनिता दुग्गल ने कहा कि विरोधी हमारे 75 पार के नारे पर तंज कसने से पहले ये देखें की वो है कहां. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों के पास तो प्रत्याशी भी नहीं है, जिनको 90 सीट्स पर चुनाव लड़वाया जा सके. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि ये सब चले हुए कारतूस है. सुनीता दुग्गल ने दावा करते हुए कहा कि इस बार सिरसा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीट्स पर बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की लहर है.
ये भी पढ़ेंः विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं, मंत्री बोले- फरीदाबाद का हर कार्यकर्ता करेगा प्रचार
नैना पर सुनिता का पलटवार
जेजेपी नेता और डबवाली से पूर्व विधायक नैना चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि नैना चौटाला ऐसे बयान देती हैं कि सिरसा लोकसभा की जनता ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट डाले हैं. नैना चौटाला को बयान देने से पहले कुछ सोचना चाहिए जिस ईवीएम मशीन में लोग वोट डालने गए थे, उस पर कैंडिडेट की फोटो लगी हुई थी. दुग्गल ने कहा कि नैना चौटाला को राजनीतिज्ञों की तरह बयान देना चाहिए, उन्हें पता होना चाहिए कि अब वो चूल्हा चौका छोड़कर राजनीति में है.
नैना चौटाला का बयान
बता दें कि सिरसा से सांसद सुनिता दुग्गल ने जननानयक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जेजेपी का आज कोई जनाधार नहीं है. जिसके जवाब में जेजेपी नेता और डबवाली से पूर्व विधायक नैना चौटाला ने कहा था कि सुनिता दुग्गल जेजेपी की बात कर रही हैं उनका तो खुद का कोई आधार नहीं है. नैना चौटाला ने तंज सकते हुए कहा कि सुनिता दुग्गल ने तो पीएम मोदी के नाम पर वोट जुटाए हैं.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद विपुल गोयल पलवल से मांग रहे टिकट तो राव नरबीर को रेवाड़ी से टिकट की उम्मीद