सिरसा: प्रदेश में स्टार प्रचारकों की कड़ी में एक मुख्य नाम जुड़ने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मई को सिरसा के फतेहाबाद में रैली कर बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने पीएम की रैली को लेकर कहा कि रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों पर सिरसा की जनता वोट डालेगी.
'फतेहाबाद में होगी पीएम की रैली'
उन्होंने कहा कि 8 मई की फतेहाबाद में पधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कार्यकर्ताओ में उत्साह दिखाई दे रहा है और भारी संख्या में लोग इस रैली में शिरकत करेंगे.
'तंवर ने सिरसा में नहीं किया कुछ'
उन्होंने कहा कि अशोक तंवर सिरसा से पहले सांसद रह चुके हैं, लेकिन तंवर ने सिरसा के लिए कोई काम नहीं किया. दूसरी ओर उन्होंने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि इनेलो सिरसा में पूरी तरह से बिखर चुकी है.
'तंवर और हुड्डा को चुनाव में पता चलेगी औकात'
उन्होंने कहा कि अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लोकसभा चुनाव में ही अपनी औकात का पता चल जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ जाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वो न तो दिल्ली जाए पाएंगे और न ही चंडीगढ़. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ तो विधानसभा चुनाव के बाद सीएम मनोहर लाल ही जाएंगे.
'सनी देओल करेंगे रोड शो'
उन्होंने कहा कि 9 मई को सिरसा में सनी देओल रोड शो करेंगे. जिससे बीजेपी के पक्ष में एकतरफा माहौल पैदा होगा.