सिरसा: कोरोना की दूसरी लहर जब से कमजोर पड़ी है. तब से हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन में कई तरह की छूट दे दी है. प्रदेश के शिक्षण संस्थान भी अब खुलने लगे हैं. चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) ने खुलते ही परीक्षा के लिए ऑफलाइन डेटशीट (Offline Exam Date Sheet) जारी कर दी. छात्र अब ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से सिर्फ ऑफलाइन परीक्षा का ही ऑप्शन रखा गया है. जबकि वो ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.
14 जून से लगातार छात्र चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने कॉलेज की प्रिंसिपल और कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद छात्रों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम भी ज्ञापन सौंपा. जब छात्रों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो छात्रों ने 28 जून को कुलपति के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों के साथ वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. जिससे कुछ छात्रों को चोट भी आई.
छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों के माध्यम से छात्रों पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन छात्र नहीं माने और जमकर विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रों ने अपने खून से एक पत्र लिखा और उपायुक्त को सौंप दिया. छात्रों ने बताया कि लगातार 14 जून से यूनिवर्सिटी प्रशासन और नेताओं के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया गया. छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो छात्र बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.