ETV Bharat / state

EVM को लेकर विद्यार्थियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है माजरा - Haryana Latest News

सिरसा के गवर्मेंट नेशनल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मल्टीपर्पस हॉल से ईवीएम मशीनों (Student protest Against EVM in sirsa) को हटाने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को ज्ञापन सौंपा है.

Student protest Against EVM in sirsa
Student protest Against EVM in sirsa
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:44 PM IST

सिरसा: गवर्मेंट नेशनल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मल्टीपर्पस हॉल से ईवीएम मशीनों (Student protest Against EVM in sirsa) को हटाने की मांग को लेकर राज्य के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को ज्ञापन सौंपा है. पिछले करीब 10 दिनों से सिरसा के गवर्मेंट नेशनल कॉलेज के मल्टीपर्पस हॉल में ईवीएम मशीनों को रखा हुआ है. ऑडिटोरियम में ईवीएम मशीन होने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं.

इसी के चलते आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के बरनाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. छात्र सुमित कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में करीब 4 हजार विद्यार्थी हैं. ईवीएम मशीनों के ऑडिटोरियम में रखने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इस मुद्दे को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से भी बात की थी. जहां हमें आश्वासन दिया गया था कि 5-6 दिनों के अंदर मशीनें हटा दी जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि सरकार को इन मशीनों के रखरखाव के लिए कोई और स्थान चुनना होगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या न आए. छात्र ने कहा कि इस विषय को लेकर हमने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन वहां से भी हमें आश्वासन देकर भेज दिया गया. उन्होंने सरकार को को चेतवानी दी कि यदि मशीनें नहीं हटाई जाती तो महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी रोड पर उतरेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: गवर्मेंट नेशनल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मल्टीपर्पस हॉल से ईवीएम मशीनों (Student protest Against EVM in sirsa) को हटाने की मांग को लेकर राज्य के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को ज्ञापन सौंपा है. पिछले करीब 10 दिनों से सिरसा के गवर्मेंट नेशनल कॉलेज के मल्टीपर्पस हॉल में ईवीएम मशीनों को रखा हुआ है. ऑडिटोरियम में ईवीएम मशीन होने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं.

इसी के चलते आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के बरनाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. छात्र सुमित कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में करीब 4 हजार विद्यार्थी हैं. ईवीएम मशीनों के ऑडिटोरियम में रखने के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इस मुद्दे को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से भी बात की थी. जहां हमें आश्वासन दिया गया था कि 5-6 दिनों के अंदर मशीनें हटा दी जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि सरकार को इन मशीनों के रखरखाव के लिए कोई और स्थान चुनना होगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या न आए. छात्र ने कहा कि इस विषय को लेकर हमने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन वहां से भी हमें आश्वासन देकर भेज दिया गया. उन्होंने सरकार को को चेतवानी दी कि यदि मशीनें नहीं हटाई जाती तो महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी रोड पर उतरेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.