सिरसा: मंगलवार छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार से मिले और अपनी माँग उनके समक्ष रखी छात्रों ने रजिस्ट्रार को यूनिवर्सिटी में सीट बढ़ाने को लेकर एक मांगपत्र सौंप हालांकि यूनिवर्सिटी में सभी सीटों पर एडमिसन हो चुके है लेकिन छात्रों ने मांग की है यूनिवर्सिटी में सीटों को बढ़ाया जाये ताकि वंचित रहे छात्र एडमिसन ले सके.
छात्र संगठन के प्रधान रविन्द्र बाल्यान ने बताया कि आज लगभग सभी छात्र संघठन रजिस्ट्रार से मिले है और ये मांग की है यूनिवर्सिटी में सीटों को बढ़ाया जाए जिससे यूनिवर्सिटी को भी फायदा होगा और स्टूडेंट्स को भी. जिससे छात्र को कही बाहर एडमिसन नही लेना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेशभर के आढ़िती एसोसिएशन ने की सांकेतिक हड़ताल
उन्होंने बताया रजिस्ट्रार ने वीरवार तक का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि इस विचार पर मंथन किया जाएगा और संभव हुआ तो अमल में लाया जाएगा. साथ ही छात्रों ने यूनिवर्सिटी में वाईस चांसलर की नियुक्ति की भी मांग की ताकि यूनिवर्सिटी में छात्रों को कोई भी समस्या ना हो यदि समस्या हो तो उसको जल्दी से निपटाया जा सके.