सिरसा: स्पोर्ट्स कोटे से ग्रुप-डी के पदो पर भर्ती 1581कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों में बताया कि सरकार द्वारा बिना खर्ची और बिना पर्ची का प्रचार हमारे सिर पे किया गया था. लेकिन अब हम लोगों को हटा दिया गया है.
सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया की बीजेपी सरकार द्वारा खेल कोटे में ग्रुप-डी की भर्ती बिना खर्ची और बिना पर्ची की आधार पर बड़ा प्रचार किया था. लेकिन आज 1518 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. मदन लाल ने बताया जिन्हें सरकार ने भर्ती किया. अब सरकार खुद ही कह रही है की ये गलत है. उन्होंने कहा कि जो भर्ती करने वाले हैं उन अधिकारियों और उन मिनिस्टर को सजा होनी चाहिए.
कर्मचारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है. उन्हें समय रहते वापिस जॉइन करवाया जाए. इनकी रोजी रोटी ना छीनी जाए. कर्मचारियों ने कहाल कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास