ETV Bharat / state

सिरसा में छात्राओं के लिए शुरू की जाएगी गुलाबी बस, ट्रायल शुरू - सिरसा पांच पिंक बसें

सिरसा में छात्राओं के लिए स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को सिरसा से माधोसिंघाना गांव के लिए स्पेशल गुलाबी बस का ट्रायल शुरू किया गया है.

special pink bus trail sirsa
सिरसा में छात्राओं के लिए शुरू की जाएगी गुलाबी बस, ट्रायल शुरू
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:52 PM IST

सिरसा: सिरसा में लड़कियों के लिए अलग से बस सेवा शुरू करने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होती दिख रही है. सिरसा से माधोसिंघाना गांव के लिए स्पेशल गुलाबी बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. बस अड्डे ये बस भंभूर होते हुए माधोसिंघाना जाएगी और वापस आएगी.

इस बस में कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं ही सफर कर पाएंगी. हरियाणा सरकार ने अलग-अलग रूटों पर चलाने के लिए सिरसा डिपो को पांच बसें दी हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधन आरएस पूनिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पांच बसें उपलब्ध करवाई हैं. ट्रायल के आधार पर माधोसिंघाना रूट पर बस सेवा शुरू की गई है.

ये भी पढ़िए: अंबाला के एसपी का हुआ तबादला, दो दिन पहले सीएम के कार्यक्रम में हुआ था हंगामा

उन्होंने बताया कि अभी स्कूल, कॉलेज और आईटीआई में छात्राएं कम आ रही है, इसलिए सवारियां कम हैं. जल्द ही एक और बस जमाल रूट पर शुरू की जाएगी. इसके बाद अलग-अलग पांचों बसों के रूट चाट तैयार कर उन्हें भी शुरू किया जाएगा.

सिरसा: सिरसा में लड़कियों के लिए अलग से बस सेवा शुरू करने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होती दिख रही है. सिरसा से माधोसिंघाना गांव के लिए स्पेशल गुलाबी बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. बस अड्डे ये बस भंभूर होते हुए माधोसिंघाना जाएगी और वापस आएगी.

इस बस में कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं ही सफर कर पाएंगी. हरियाणा सरकार ने अलग-अलग रूटों पर चलाने के लिए सिरसा डिपो को पांच बसें दी हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधन आरएस पूनिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पांच बसें उपलब्ध करवाई हैं. ट्रायल के आधार पर माधोसिंघाना रूट पर बस सेवा शुरू की गई है.

ये भी पढ़िए: अंबाला के एसपी का हुआ तबादला, दो दिन पहले सीएम के कार्यक्रम में हुआ था हंगामा

उन्होंने बताया कि अभी स्कूल, कॉलेज और आईटीआई में छात्राएं कम आ रही है, इसलिए सवारियां कम हैं. जल्द ही एक और बस जमाल रूट पर शुरू की जाएगी. इसके बाद अलग-अलग पांचों बसों के रूट चाट तैयार कर उन्हें भी शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.