सिरसा: हरियाणा के सिरसा में मंगलवार दोपहर को बेटे ने चाकू से गोदकर मां की हत्या कर (Murder In Sirsa) दी. बेटा अपनी मां के चरित्र पर शक करता था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर में ही बैठा रहा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सिरसा भेज दिया. पुलिस ने मृत महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक रामपुरा परमेश्वरी देवी (55 साल) पर उसके बेटे रतन सिंह ने मंगलवार दोपहर को घर में ही चाकू से हमला कर (Son Stabs Mother To Death In Sirsa) दिया. महिला की चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग उसके घर पहुंचे. इस बीच परमेश्वरी देवी की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना जमाल चौकी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजाराम भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसका बेटा घर में ही बैठा रहा. मृत महिला परमेश्वरी देवी के पति रामकुमार और एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में मां बेटे ही रहते थे. चरित्र पर शक होने के कारण रतन सिंह ने घर में ही अपनी मां परमेश्वरी देवी की चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी. मृतका परमेश्वरी देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया है. मृत महिला के बेटे रतन सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.