सिरसा: हरियाणा में लॉकडाउन को 17 दिन हो चुके हैं और पिछले 17 दिनों से सिरसा में समाज सेवा करने वाली कई संस्था और व्यक्ति लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.
इस आफत की घड़ी में सिरसा की एक श्रीमती रेखा मेमोरियल ट्रस्ट लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों की सहायता कर रहे हैं. ये समाजसेवी ट्रस्ट लॉ डाउन के पहले दिन से ही गरीब लोगों और मजदूरों को भोजन व राशन बांटने में लगे हुए हैं.
लगातार 17 दिन से रोजाना करीब 5000 लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं और उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें 14 अप्रेल तक परमिशन दी है, लेकिन अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है और प्रशासन उन्हें परमिशन देती है तो ये लंगर आगे भी जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब वर्ग उठा रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के पास खाने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाएं इन लोगों को राशन मुहैया करवा रही है.